मुख्यपृष्ठनए समाचारअब कभी शक्ल मत दिखाना,  अंजू को अपनों की ना!

अब कभी शक्ल मत दिखाना,  अंजू को अपनों की ना!

पाकिस्तान गई अंजू की बेटी ने दी सख्त चेतावनी
बोली, वापस आने की कोई जरूरत नहीं है
सामना संवाददाता / अलवर
फेसबुकिया प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए हिंदुस्थान की सरहद लांघ कर पाकिस्तान पहुंची अंजू को अब राजस्थान के भिवाड़ी में रहनेवाले उसके परिजनों ने ना कह दिया है। नसरुल्लाह से निकाह की खबरों के कारण सुर्खियों में चल रही अंजू को उसकी बेटी ने साफ शब्दों में चेतावनी दे दी है कि अब वह उसे अपना मुंह न दिखाए। बेटी ने अंजू को कहा है कि तुम वापस हिंदुस्थान मत आना। गौरतलब हो कि बेटी से पहले अंजू के पिता ने भी उसे मृत घोषित करते हुए उससे रिश्ता खत्म होने का एलान किया था। बता दें कि अंजू ने दो साल पहले विदेश में नौकरी के लिए पासपोर्ट बनवाया था। लेकिन जयपुर घूमने के बहाने घर से निकली अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की खबरें बाद में सामने आर्इं। पाकिस्तानी मीडिया के जरिए आ रही खबरों में अंजू की नसरुल्लाह से निकाह का दावा किया जा रहा है। नसरुल्लाह और अंजू का निकाहनामा सामने आने के साथ-साथ उनकी कथित वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। निकाहनामे में अंजू का नाम फातिमा लिखा गया है और दावा किया जा रहा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर निकाह किया है। इसके बाद से ही अंजू के परिवार वाले उससे नाराज हैं। इससे आहत होकर अलवर जिले के भिवाड़ी में रहनेवाले अंजू के पति और बच्चों ने कह दिया है कि अब अंजू को वापस आने की कोई जरूरत नहीं है। अंजू के पति ने कहा कि अब मैं उसे नहीं अपनाऊंगा। वहीं बेटी ने कह दिया है कि (उन्हें अंजू को) आने की जरूरत नहीं है, हम उनका चेहरा तक नहीं देखना चाहते।
पिता ने कहा था सनकी
गौरतलब हो कि अंजू के पिता ने पहले ही कहा था कि बेटी सनकी है, जिद्दी है, अपने मन का करती है, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया था कि वह शादी नहीं करेगी। जबकि अरविंद ने कहा कि जो सोशल मीडिया में दिख रहा है, उस हिसाब से तो उसने शादी कर ली है। यहां भी वह झूठ बोल रही थी, वहां से भी झूठ बोल रही है। सब कुछ तो वह कर ही रही है। बच्चों से भी उसने बात की, उनसे भी झूठ बोल रही है। अरविंद ने बताया कि अंजू के शौक बहुत थे। पैसा बहुत खर्च करती थी। उसके उधार भी थे।

अन्य समाचार