नॉर्दन रेलवे ने २७ अगस्त को ऑर्डर जारी करके उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का एलान किया। इस निर्णय का प्राधिकारी द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिस पर उत्तर रेलवे द्वारा हामी भरी गई और ये सभी उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में आने वाले स्टेशनों के नाम हैं। अब ऐसे में सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार रेल हादसों की रोकथाम पर विचार करे। उत्तर प्रदेश के अंतर्गत उत्तर रेलवे में आने वाले जिन स्टेशनों के नाम अब नए होंगे उनमें कासिमपुर हॉल्ट, जायस, मिसरौली, बनी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हॉल्ट और फुरसतगंज शामिल हैं।