मुख्यपृष्ठनए समाचारगणेशोत्सव की खुशी कहीं पड़ न जाए भारी ... डीजे व लेजर...

गणेशोत्सव की खुशी कहीं पड़ न जाए भारी … डीजे व लेजर लाइट्स से रहें दूर! …लेजर लाइट से आंखों से खून निकलने का है खतरा

-चिकित्सकों ने की पाबंदी लगाने की पैरवी
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में शनिवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश का हर्षोल्लास के साथ घर-घर आगमन हुआ। इसके साथ ही डेढ़ दिन के गणपति का रविवार को विसर्जन किया गया। इस बीच निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कर्कश साउंड सिस्टम ने न केवल कई लोगों को बहरा कर दिया है, बल्कि कुछ लोगों की आंखों से खून तक निकलने लगा है। इसे लेकर राज्य के कई हिस्सों में कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सकों ने साउंड सिस्टम और लेजर पर पाबंदी लगाए जाने की पैरवी की है।
चिकित्सकों का कहना है कि लेजर किरणों के आधुनिकीकरण और इसकी तीव्रता बढ़ने के कारण लोगों की आंखों को इन किरणों से सबसे ज्यादा खतरा है। इन लेजर किरणों की तीव्रता अधिक होती है, इसलिए रेटिना को सबसे अधिक खतरा होता है। इसलिए इन किरणों की पहुंच में सावधानी बरतनी चाहिए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि कपूर ने कहा कि सरकार इन खतरनाक लेजर किरणों के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाए।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक होते हैं प्रभावित
जेजे अस्पताल में ईएनटी विभाग प्रमुख डॉ. श्रीनिवास चव्हाण ने कहा कि तेज साउंड से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के कान बंद हो जाते हैं। इससे बहरापन होने की संभावना बन जाती है। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इनमें उच्च रक्तचाप, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें, चिड़चिड़ापन, नींद की समस्या, हृदय गति में वृद्धि, सुनने की क्षमता में कमी शामिल हैं। शोर ८० डेसिबल तक जा सकता है। लेकिन १०० डेसिबल से ऊपर का शोर कान के पर्दे को प्रभावित करता है।

पुलिसकर्मी की आंखों से निकला खून
कोल्हापुर में तेज साउंड के कारण शोभायात्रा देखने आए लोगों के कानों में बहरापन और घंटी बजने लगी। इसी तरह करवीर तालुका के उचगांव के मनेरमाला इलाके के २१ वर्षीय युवक आदित्य पांडुरंग बोडके को लेजर के कारण एक घंटे के भीतर उनकी आंखों में जलन होने लगी और पानी आने लगा। आदित्य को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पता चला कि उसकी आंख के अंदर रक्तस्राव हुआ है। डॉक्टर अब इस युवक की सर्जरी करेंगे। इसके अलावा तेंबालाईवाड़ी के एक पुलिस कांस्टेबल युवराज पाटील को भी दाहिनी आंख में सूजन के कारण इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

अन्य समाचार