मुख्यपृष्ठग्लैमरज्यादा वजन मत उठाइए

ज्यादा वजन मत उठाइए

अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहनेवाले कलाकारों में अनीता राज का वीडियो देखने के बाद लोगों का मुंह खुला रह गया। ६२ की उम्र में उन्होंने अच्छे-अच्छों को पानी पिला दिया है। बॉलीवुड फिल्मों के बाद अनीता राज ‘छोटी सरदारनी’ में निमृत कौर अहलूवालिया के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दादी के रोल में दिखाई दे रही हैं। इंस्टाग्राम पर फिटनेस से जुड़े वीडियो पोस्ट करनेवाली अनीता ने अपना लेटेस्ट क्लिप जिम से शेयर किया है, जहां वो करीब ६० किलो का वेटलिफ्ट उठाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ‘अनीता ये अच्छा हो सकता है, लेकिन आप ज्यादा वजन मत उठाइए। हम आपसे प्यार करते हैं।’ आपको स्वस्थ देखना चाहते हैं।’

अन्य समाचार