सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों को मणिपुर जैसे हालात में मत पहुंचाइए, क्या वे आतंकवादी हैं। एमएसपी को लेकर बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि तीन काले कानूनों को वापस लेने के लिए किसानों को धरना देना पड़ा था। कुछ इसी तरह की स्थिति अब भी बन रही है। यहां तक कि किसानों को रोकने के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी भी लगाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों को लेकर कहा कि देश के किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। पहले ३७८ दिनों तक किसान बॉर्डर पर बैठे रहे, फिर तीन काले कानून वापस लिए गए। एक बार फिर देश का किसान बॉर्डर पर बैठा है। धरती के भगवान किसानों पर जुल्म किया जा रहा है। उनके पास फिल्म देखने का समय है, लेकिन किसानों की बात सुनने का नहीं। सुरजेवाला ने कहा कि कृषि मंत्री झूठ बोलते हैं कि किसानों को फसल लागत का ५० फीसदी मुनाफा दिया जा रहा है। दो सालों का चार्ट आपके सामने है, जिससे पता चलता है कि पिछले २ सालों में एमएसपी क्या दिया गया। देश के किसानों को मणिपुर जैसे हालात में मत पहुंचाइए। क्या किसान आतंकवादी या उग्रवादी है? आखिर किसान देश के प्रधानमंत्री से क्यों नहीं मिल सकता।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसी को भी दिल्ली आने की इजाजत है। हरियाणा बॉर्डर पर जो तीन लेयर सुरक्षा लगी है। अगर उसे चीन बॉर्डर पर लगा दिया जाता तो चीन हमारे भूभाग पर कब्जा नहीं करता। किसान कह रहे हैं कि हम सौ लोग आना चाहते हैं। उनको रोकने के लिए कील, नस्तर और दीवारें खड़ी की जा रही हैं। सौ किसान दिल्ली चलकर क्यों नहीं आ सकते। इतना ही नहीं सुरजेवाला ने कहा कि वह सोमवार को अडानी मुद्दे के साथ किसानों के मुद्दे को भी संसद में उठाएंगे।