सामना संवाददाता / कोलकाता
कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। इस बीच इस मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। इससे पहले सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ की। यह पूछताछ करीब १२ घंटे तक चली। इस मामले में कोलकाता की सोनागाछी क्षेत्र की वैश्याओं का बयान भी सामने आया है।
सोनागाछी की वैश्याओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना से सभी को बहुत तकलीफ पहुंची है। यहां पर हम लोग सेक्स वर्कर के तौर पर काम कर रहे हैं। वे लोग यहां क्यों नहीं आते? वे लोग यहां आएं। इस प्रकार बलात्कार की घटनाओं को अंजाम न दें। पुरुषों को इस प्रकार के गलत काम नहीं करने चाहिए। अगर उनमें इस प्रकार के काम की इच्छा हो तो उन्हें यहां आना चाहिए।