आंटी मत कहो

`बिग बॉस-१५’ की विनर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल का रिलेशन ऑफिशियल है, दोनों के प्यार की कहानी भी `बिग बॉस’ के घर में ही शुरू हुई थी। कपल अपने पैंâस और कई यंग कपल्स के लिए गोल सेट करते नजर आते हैं। ये दोनों एक-दूसरे के साथ घूमना या डेट करना ही नहीं, बल्कि कामयाब होना चाहते हैं। हालांकि, दोनों की जोड़ी को कई बार कॉम्प्लिीमेंट्स भी मिलते रहते हैं लेकिन इस बार करण की एक हरकत ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है। दरअसल, दोनों के एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें करण गर्लफ्रेंड तेजस्वी को `आंटी’ पुकारते नजर आ रहे हैं और इस बात पर एक्ट्रेस के फैंस ने करण की खूब क्लास लगाई है। लगता है तेजस्वी के फैंस को करण का एक्ट्रेस को `आंटी’ पुकारना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा, तभी तो ट्रोलर्स करण को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। गुस्साए पैंâस वीडियो के कमेंट सेक्शन में करण को तेजस्वी की रिस्पेक्ट करने की सलाह दे रहे हैं। लगता है तेजस्वी को आंटी बुलाना उनके पैंâस को अच्छा नहीं लगा। वैसे करण, जरा संभलकर, ट्रोलर्स की नजरें हैं आप पर…!

अन्य समाचार

मंसूर का मन