एमएस धोनी को फैंस ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ी भी माही भाई कहकर बुलाते हैं। हर कोई माही भाई, माही भाई करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया का एक शख्स ऐसा भी है जो उन्हें माही भाई नहीं बुला सकता। और वह कोई और नहीं बल्कि रॉबिन उथप्पा हैं। बता दें कि खुद धोनी ने ही उन्हें माही भाई बोलने से मना किया था। आखिर धोनी ने ऐसा क्यों किया? इसका जवाब सालों बाद अब मिला है। हाल ही में उथप्पा ने इसका खुलासा किया है। वे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल के २ सीजन खेल चुके है। वे २०२१ में लीग की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइज से जुड़े थे। उथप्पा ने बताया कि आखिर क्यों वो धोनी को माही भाई नहीं कह सकते। दरअसल, जब वो टीम से जुड़े तो उन्होंने हर किसी को धोनी को माही भाई कहते सुना। इसके बाद उथप्पा ने धोनी से पूछा कि क्या उन्हें भी माही भाई ही बुलाना चाहिए। उथप्पा का सवाल सुनकर धोनी ने उन्हें माही भाई कहकर बुलाने से मना कर दिया और कहा कि वे जो भी कहकर बुलाना चाहते हैं, वही कहे। वे सिर्फ माही ही कहे। वाकई धोनी की इस विनम्रता के तो हम सभी कायल हैं, जो खुद को दूसरों से बड़ा और महान नहीं समझते। मान गए माही…!