मुख्यपृष्ठखेलहल्के में मत लेना

हल्के में मत लेना

वाकई हमारे हिंदुस्थान की छोरियां किसी छोरे से कम नहीं हैं…! ये डायलॉग भले ही फिल्म `दंगल’ का हो, लेकिन यह डायलॉग भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों के लिए बड़ा सटीक बैठ रहा है। लगातार जीत की हैट्रिक लगाने वाली इन लड़कियों ने वाकई कमाल कर दिया है। मंगलवार को नेपाल के खिलाफ महिला एशिया कप २०२४ में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैच के बाद इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने बड़ा खुलासा किया। भारत की जीत के बाद पाकिस्तान ने भी ग्रुप चरण में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार के लिए क्वालीफाई किया। भारत के अंतिम चार में खेलने के लिए तैयार होने और उनके विरोधियों का अभी तक फैसला नहीं होने के साथ स्मृति ने कहा कि भारतीय टीम अपने विरोधियों को हल्के में नहीं लेगी। मैच के बाद स्मृति ने कहा, `आप किसी भी टीम (सेमीफाइनल प्रतिद्वंद्वी) को हल्के में नहीं ले सकते। हमारे पास आराम करने और अभ्यास करने के लिए दो दिन हैं, उसके बाद हम मैदान पर उतरेंगे और खुद को आजमाएंगे।’ उन्होंने कहा, `नेपाल के खिलाड़ियों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी, लेकिन कभी-कभी हम जितना क्रिकेट खेलते हैं, हम खेल का आनंद लेना भूल जाते हैं। उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला और उम्मीद है कि वे लगातार बेहतर होते रहेंगे और हमें उनके साथ अक्सर खेलने का मौका मिलेगा।’

अन्य समाचार