पहलवान संग्राम सिंह से २०२२ में विवाह करनेवाली पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादीशुदा जिंदगी को शायद ग्रहण लग गया है। दोनों का रिश्ता इतना खराब हो गया है कि मामला मारपीट और पुलिस की धमकियों तक जा पहुंचा है। हाल ही में पायल रोहतगी ने दोनों के बीच हो रही लड़ाई का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया, जिसमें दोनों झगड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पायल संग्राम से बिल्डिंग के रेनोवेशन की वजह से घर में आ रही धूल-मिट्टी को लेकर शिकायत करते हुए घर को कवर करने के लिए सामान निकालने की बात करती हैं इस पर संग्राम कहते हैं कि उनके पास वक्त नहीं है। इस पर पायल चिढ़कर कहती हैं, ‘मेरे पास भी वक्त नहीं।’ खैर, दोनों के बीच काफी कहासुनी होती है और क्लिप में पायल कहती हुई दिखाई दे रही हैं, ‘तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसी बात की जाती है। तुम लोग पढ़े-लिखे नहीं हो, ठीक है लेकिन ऐसे बात की जाती है। गांव में सब घूंघट वाली औरतें पड़ी हुई हैं तुम्हारे, उनका काम क्या है घूंघट करना या बच्चा पैदा करना और खाना बनाना। मुझे ताने मत मारना।’ वीडियो को देखने के बाद एक पैâन ने कहा, ‘इस देश में इतनी इज्जत है इस आदमी की, क्यों मिट्टी में मिला रही हो?’ एक ने कहा, ‘भाई वह ऐसी बातें वैâसे कह सकती है? यह सरासर क्लासिस्ट है, संग्राम उसे वैâसे और क्यों बर्दाश्त कर रहा है?’ वहीं एक अन्य ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि पायल मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं।’