मुख्यपृष्ठनए समाचारसिनेमा का प्रयोग जहरीले एजेंडे थोपने के लिए न करें-शिवपाल यादव

सिनेमा का प्रयोग जहरीले एजेंडे थोपने के लिए न करें-शिवपाल यादव

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर छिड़े घमासान में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी कूद पड़े हैं। यादव ने यूपी में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मनोरंजन’ को ‘मनोरंजन’ के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें। उन्होंने आगे कहा कि नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं भी अपनी कैबिनेट के साथ 12 मई को ये फिल्म देखने के लिए जाएंगे। मालूम हो कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर अलग-अलग राज्यों में टैक्स फ्री करने पर विवाद हो रहा है। यूपी-एमपी सरकारों के निर्णय के विपरीत पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन भी कर दिया गया है।

सपा के एक अन्य प्रवक्ता अमीक जमेई ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया है। अब वह एक काम और करें, जो बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी आत्महत्या कर रहे हैं उनकी तरफ भी ध्यान दें। एआईएमआईएम के प्रवक्ता आसिम वकार का कहना है कि प्रदेश में स्कूल फीस, दूध-दही और रोड भी टैक्स फ्री कीजिए। प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा।

अन्य समाचार

मैं बेटा

मुंबई पुलिस