जिया खान द्वारा सुसाइड का मामला तो आपको याद होगा न, जिसमें फंसे सूरज पंचोली को सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। १० वर्षों तक चले इस केस के कारण जहां सूरज का करियर बर्बाद हो गया, वहीं उनके घरवालों को मानसिक तकलीफों से गुजरना पड़ा था। २०२३ में सभी आरोपों से बरी होनेवाले सूरज की मां जरीना वहाब ने एक बातचीत में बताया कि पहले भी जिया चार-पांच बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन सूरज की किस्मत खराब थी जब उसकी बारी आई तो वो हो गया। वो क्या करती थी सब जानते हैं, मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती। जेल जाने से सूरज का करियर बर्बाद हो गया। हम सब एक बुरे दौर से गुजरे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप झूठ से किसी का जीवन बर्बाद करते हैं तो इसे आप ऋण के रूप में लें यह ब्याज के साथ आपके पास आएगा, ऐसा कर्म कहता है। सच्ची जरीना जी, कर्मों का फल मिलता जरूर है फिर चाहे अच्छा हो या बुरा।