रोहित ने २६ दिसंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच से पहले अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा घुटना ठीक है और मुझे बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता न करें। हम वही करेंगे जो टीम के लिए बेहतर होगा।’ दरअसल, रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई थी और इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं। बता दें कि रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें अगले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करनी थी, लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में ७७ रन की प्रभावशाली पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जबकि रोहित ने तीनों पारियों में केवल १९ रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ८४ रन बनाकर शीर्ष क्रम में अपना दावा मजबूत किया।’