आईपीएल का २९वां मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा नहीं रहा। लगातार ४ मैचों में जीत के बाद उसे न सिर्फ हार झेलनी पड़ी, बल्कि कप्तान अक्षर पटेल को भी जुर्माना भरना पड़ा। उन पर धीमी ओवर गति के लिए १२ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। बीसीसीआई ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद २.२२ के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए पटेल पर १२ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।’ कप्तान अक्षर पटेल के प्रदर्शन की बात करें, तो ५ मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है और बल्ले से उन्होंने केवल ६७ रन बनाए हैं।