मुख्यपृष्ठसमाचारडीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीन घायल

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीन घायल

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर स्थित पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित डीसीएम ने शुक्रवार की शाम दो बाइकों में टक्कर मार दी। एक बाइक पर सवार मामी और भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा और दूसरे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। घायलों का कसया सीएचसी में पुलिस की मौजूदगी में इलाज हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पिपरइचा के रहनेवाले रविंद्र राजभर (32), पत्नी रीना देवी (28) और भांजे विनीत (07) को बाइक से लेकर शुक्रवार की दोपहर कुशीनगर घूमने आ रहे थे। कुशीनगर पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर पहुंचे थे कि गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने रविंद्र की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार विनीत और रीना गिर गए और डीसीएम का पहिया इनके ऊपर चढ़ने से दोनों की मौत हो गई, जबकि रविंद्र की बाइक सामने चल रही बाइक से टकरा गई। इस बाइक पर सवार हाटा कोतवाली क्षेत्र के मुजहाना निवासी नरेंद्र पाल (45) और संजीप (38) घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। वहीं विनीत की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डीसीएम लेकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। इसकी खबर मिलते ही रविंद्र राजभर के घर वाले भी पहुंच गए। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार