मुख्यपृष्ठसमाचारएक हफ्ते के अंदर हो चुकी हैं दर्जनों दुर्घटनाएं ...४ से ५...

एक हफ्ते के अंदर हो चुकी हैं दर्जनों दुर्घटनाएं …४ से ५ यात्रियों को ढो रहे हैं रिक्शा चालक

– ९० फीट रोड पर यात्रियों की जान हथेली पर

अशोक तिवारी / मुंबई
कुर्ला के काजूपाडा से साकीनाका मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए ९० फीट रोड ही एकमात्र रास्ता है। ९० फीट रोड पर ज्यादातर ट्रांसपोटरों के कार्यालय हैं, जिसमें इन ट्रांसपोर्टरों की बड़ी-बड़ी गाड़ियों में दिनभर लोडिंग और अनलोडिंग होती रहती है, जिसकी वजह से यह सड़क यात्रा करने के लिए महज १५ से २० फीट तक ही बच पाती है। इस बची हुई सड़क में अवैध रूप से रिक्शा स्टैंड चलाया जा रहा है, जहां रिक्शा चालक बिना यूनिफॉर्म के चलते हैं। कुछ रिक्शा चालक तो जींस और टीशर्ट पहनकर रिक्शा चला रहे हैं। ये ऑटो चालक कानून को धता बताते हुए चार से पांच यात्रियों को ऑटो में बैठाकर पुलिस बीट चौकी से साकीनाका मेट्रो स्टेशन और साकीनाका मेट्रो स्टेशन से ९० फीट बीट पुलिस चौकी पर छोड़ते हैं। ऑटो चालकों द्वारा लिमिट से ज्यादा सवारियां बैठाने की वजह से आए दिन यात्री ऑटो से गिर जाते हैं या दूसरे वाहनों से टकरा जाते हैं, क्योंकि ऑटो चालक पांच सवारियां बैठाकर ऑटो को बेहद स्पीड से चलाते हैं। बता दें कि ९० फीट रोड पर ही योगीराज श्रीकृष्ण विद्यालय और ईडन हाई स्कूल हैं। इस स्कूल में प्रतिदिन काजूपाडा, सफेदपुल, तीन नंबर खाड़ी, महात्मा ज्योतिबा फुले नगर और सेठिया नगर से हजारों बच्चे इन स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते हैं। ऑटो चालक ओवरलोड सवारी के साथ ऑटो को इतनी तेजी से कट मारते हैं कि बच्चे डर जाते हैं और कभी-कभार डर के मारे गिर जाते हैं। स्थानीय समाज सेवकों ने बताया कि हफ्ते भर के अंदर यहां पर करीब एक दर्जन दुर्घटनाएं ऑटो चालकों की वजह से हो चुकी हैं। आश्चर्य की बात यह है कि ये अवैध ऑटो स्टैंड ९० फीट पुलिस बीट क्रमांक-४ के ठीक सामने चल रहा है। ऑटो स्टैंड के खिलाफ स्थानीय नागरिक सुशील गुप्ता ने ट्रैफिक विभाग में कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है कि इन अवैध ऑटो चालकों में से कई के पास लाइसेंस और बैच भी नहीं हैं। ज्यादातर ऑटो चालक नशेड़ी होते हैं और ऑटो चलाते समय भी नशे में धुत रहते हैं। अगर अन्य कोई वाहन चालक ऑटो चालकों को साइड देने की बात कहता है तो ऑटो चालक गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आते हैं। स्थानीय नागरिकों ने ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस अवैध ऑटो स्टैंड पर लगाम कसने की मांग की है।

अन्य समाचार

एक हैं हम