मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिडॉ हरीश सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नवाजे गए

डॉ हरीश सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नवाजे गए

सामना संवाददाता / मुंबई

देश के जाने-माने आयुर्वेदाचार्य प्रोफेसर डॉ हरीश सिंह को महाराष्ट्र आयुर्वेद महासम्मेलन की तरफ से श्रीरामपुर ( महाराष्ट्र) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड डाॅ. सिंह को उनके आयुर्वेद अध्यापन एवं चिकित्सीय कार्यों का सम्मान करते हुए ‘आयुरकॉन 2025 कॉन्फ्रेन्स’ कार्यक्रम में शिर्डी लोकसभा सांसद भाऊसाहेब वाकचोरे द्वारा प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में महासम्मेलन के पदाधिकारी, देश भर से आए हुए वरिष्ठ वैद्य चिकित्सक, विशेषज्ञ एवं विद्यार्थियों को मिलाकर लगभग 1500 लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर हरीश सिंह ‘दोपहर का सामना’ से आयुर्वैदिक हेल्थ एक्सपर्ट के तौर पर लंबे वक्त तक जुड़े रहे। डॉक्टर सिंह का कहना है कि यह पुरस्कार उन्हें भगवान धन्वंतरि की कृपा, उनके गुरु माता-पिता, परिवार, मित्र, विद्यार्थियों और उनके तमाम रुग्ण का आशीर्वाद है और वे इसे उन्हें समर्पित करते हैं।

अन्य समाचार