मुख्यपृष्ठनए समाचारसुल्तानपुर के डॉ. संतोष 'अंश' बने विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष...नई कार्यकारिणी...

सुल्तानपुर के डॉ. संतोष ‘अंश’ बने विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष…नई कार्यकारिणी में छोटे शहरों के कार्यकर्ताओं को तरजीह

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुल्तानपुर में संपन्न प्रांतीय अधिवेशन में समापन सत्र के दौरान नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई, जिसमें राणाप्रताप पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष सिंह अंश को प्रांतीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। वे अभी तक संगठन में विभाग प्रमुख का दायित्व संभाल रहे थे।
अधिवेशन में काशी क्षेत्र की प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. शुचिता त्रिपाठी ने नई कार्यकारिणी गठन के उपरांत नए दायित्वधारियों के नामों की घोषणा की। कुशभवनपुर विभाग (सुल्तानपुर , अमेठी) के विभाग प्रमुख डॉ. संतोष कुमार सिंह ‘अंश’ अब प्रांत उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए, जबकि रुद्र प्रताप सिंह रुद्र को प्रांत कार्यसमिति सदस्य, अमन राठौर और सत्यम त्रिपाठी को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, तेजस्व पाण्डेय को सह संयोजक एसएफडी, ऋतिक द्विवेदी को सह संयोजक कजेलो भारत आयाम, प्रीति शर्मा को सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच के रूप में मनोनीत किया गया। डॉ. अंश एवं जनपद के सभी नवीन दायित्वधारियों को क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, संगठन मंत्री अभिलाष, राष्ट्रीय मंत्री अंकित, प्रांतीय मंत्री अभय प्रताप सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

अन्य समाचार