सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अरुणाचल प्रदेश पर एलएसी के पास ड्रैगन अपने सैनिकों को विशेष खुफिया ट्रेनिंग दे रहा है। वह इस बात का खयाल रख रहा है कि यह बात हिंदुस्थानी सैनिकों को पता नहीं चले। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन अपने बॉर्डर डिफेंस ब्रिगेड के सैनिकों को स्पेशल तौर पर फेसऑफ ड्रिल की ट्रेनिंग दे रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार किबिथु के दूसरी ओर १५-१५ दिनों के अनआर्मड कांबेट ट्रेनिंग जारी है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले बैच की ट्रेनिंग ७ दिन पहले शुरू हुई है और कुल १,८०० सैनिकों को ट्रेनिंग दिया जाना है। खास बात तो यह है कि पूरी ट्रेनिंग बॉर्डर डिफेंस ब्रिगेड के सीनियर अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं। वैसे तो हर साल ट्रेनिंग में फायरिंग और बाकी ड्रिल ही हुआ करती थी, लेकिन इस साल से अनआर्मड कांबेट ट्रेनिंग को ज्यादा फोकस किया जा रहा है। ये ट्रेनिंग एरिया हिंदुस्थानी इलाके किबिथु के दूसरी ओर है। यह सब तब हो रहा है जब हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने उस इलाके का दौरा किया था।