फिल्म `पुष्पा’ के सुपरहिट आयटम सांग `ऊ अंटावा…’ के हॉट मूव्स से फैंस के पसीने छुड़ानेवाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म `शाकुंतलम’ को लेकर वे चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन अब उन्हें लेकर एक बड़ा बयान सामने आ रहा है। दरअसल, साउथ के फेमस प्रोड्यूसर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने सामंथा का पूरा चिट्ठा खोल दिया है और उन्हें ड्रामा क्वीन बताया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर कई शॉकिंग बातें कही हैं। चिट्टी बाबू ने कहा कि सामंथा अपने करियर का पीक समय देख चुकी हैं और अब उनका करियर खत्म हो चुका है। चिट्टी बाबू ने कहा कि सामंथा अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए बीमारी और हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सामंथा का वजन पहले से घट गया है। वे बीमार हो गई थीं और हर फिल्म के लिए ड्रामा कर रही हैं। त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू का कहना है कि सामंथा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो, सब पब्लिसिटी स्टंट हैं। चिट्टी बाबू ने कहा कि आज के समय में बहुत से एक्टर्स हैं, जो बीमारी में भी काम करते हैं और कभी पब्लिकली आकर कुछ नहीं कहते। चिट्टी बाबू का मानना है कि सामंथा अपना चार्म और स्टारडम खो चुकी हैं। दरअसल, कुछ समय पहले सामंथा ने एक पोस्ट में बताया था कि वे Myositis नामक बीमारी से जूझ रही हैं।