मुख्यपृष्ठखेलद्रविड़ की दरियादिली ...पांच करोड़ रुपए लेने से `दीवार' का इनकार

द्रविड़ की दरियादिली …पांच करोड़ रुपए लेने से `दीवार’ का इनकार

कोई इंसान अगर दरियादिल हो तो भारत के पूर्व कप्तान और राहुल द्रविड़ की तरह हो वरना न हो। यह बात आज समूचा देश कह रहा है और ये बात यूं ही नहीं निकली है। राहुल द्रविड़ ने काम ही ऐसा किया है कि किक्रेट जगत में उनकी चर्चा हो रही है। उनके इस फैसले ने एक बार फिर उनकी सादगी की मिसाल पेश की है। वर्ल्ड चैंपियन के इस फैसले ने फैंस का दिल जीत लिया। राहुल ने ऐसा फैसला लिया, जिसने यह साबित कर दिया कि वह खुद को किसी से ऊपर नहीं मानते हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने टी-२० वर्ल्डकप चैंपियन टीम के लिए १२५ करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था। टीम के सभी १५ खिलाड़ियों और हेड कोच राहुल द्रविड़ को पांच-पांच करोड़ रुपए दिए जाने थे। कोचिंग स्टाफ में मौजूद बाकी सदस्यों को २.५ करोड़ रुपए देने का फैसला किया गया था। राहुल द्रविड़ ने पांच करोड़ रुपए लेने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने पांच करोड़ की जगह केवल २.५ करोड़ रुपए लेने का फैसला किया है क्योंकि बाकी कोचिंग स्टाफ को इतनी ही रकम दी गई। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे के लिए २.५ करोड़ रुपए देने का एलान किया गया था। द्रविड़ अपने आपको सहयोगी दल से ऊपर नहीं मानते और इसलिए केवल २.५ करोड़ रुपए लेने का फैसला किया है। वाकई राहुल द्रविड़ बनना आसान नहीं है…!

अन्य समाचार