खूंखार खान

यूं तो बॉलीवुड के किंग खान कहे जानेवाले शाहरुख खान रोमांस के किंग कहे जाते हैं। लेकिन इस रोमांस किंग का एक खतरनाक लुक सामने आया है, जो फिल्म `जवान’ का नया लुक है। हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें खान बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं। `जवान’ के नए पोस्टर ने पैंâस की बेताबी को और बढ़ा दिया है। बता दें कि एक्टर की फिल्म `जवान’ को रिलीज होने में केवल एक महीने ही बाकी रह गए हैं। निर्माताओं ने यह भी कहा कि पोस्टर रिलीज करने के साथ इसकी रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस खतरनाक लुक में अभिनेता ने अपने हाथ में बंदूक को भी पकड़ा हुआ है। पोस्टर में शाहरुख को डेनिम जैकेट के साथ टी-शर्ट और ब्लैक शेड्स लगाए हुए देखा जा सकता है। बता दें ये फिल्म ७ सितंबर को बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है। एक्टर ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए कैप्शन दिया, `मैं अच्छा हूं या बुरा… ३० दिनों में आपको पता चल जाएगा। तैयार रहो।’

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे