कान फिल्म फेस्टिवल में मौनी रॉय ने अपने लुक से अब तक फैंस को काफी इंप्रेस किया है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपने कान में डेब्यू करने की फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, `डेब्यू! ये एक ड्रीम डेब्यू था और मुझे इसका हर सेकेंड याद है। आनेवाले दिनों में बहुत सारी यादें लेकर जा रही हूं। साथ ही आपके फीड्स को लगातार स्पैम करती रहूंगी।’