मुख्यपृष्ठखेलपूरा हुआ सपना

पूरा हुआ सपना

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में करियर का पहला शतक जड़ने के बाद बल्लेबाज हरलीन देओल ने कहा कि इस साल की शुरुआत में घुटने की सर्जरी से उबरने के दौरान उन्होंने सपने में कई बार इस तरह का पल देखा था, जो आज पूरा हुआ। हरलीन की १०३ गेंद में ११५ रन की पारी ने दूसरे महिला वनडे में वेस्टइंडीज पर भारत की ११५ रन की शानदार जीत की नींव रखी। भारत ने तीन मैचों की शृंखला में २-० की अजेय बढ़त हासिल की। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गर्इं हरलीन ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है, मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी। फिलहाल, इसका लुत्फ उठा रही हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जब मैं रिहैबिलिटेशन से गुजर रही थी तो मैं हमेशा इस तरह की पारी के बारे में सोचती थी। मेरा अंतिम लक्ष्य हालांकि अपनी टीम को जीत दिलाना था। आज वह सपना पूरा हुआ।’

अन्य समाचार

रहमते नजर

भ्रम