सामना संवाददाता / मुंबई
लोकतंत्र की लड़ाई खत्म नहीं हुई है। शिवसेना को कोर्ट में न्याय नहीं मिला इसलिए हम जनता के कोर्ट में आए हैं। यह लड़ाई पद, सत्ता और पैसों के लिए नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की अस्मिता के लिए है, इसलिए महाराष्ट्र को बेचनेवाले गद्दारों को गाड़ दीजिए। शिवसेना की मशाल महाराष्ट्र के हर घर में जलाएं और अंधकार को दूर करें। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कल यह आह्वान किया। जलगांव के पाचोरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशी वैशाली सुर्यवंशी ने कल आदित्य ठाकरे की उपस्थित में नामांकन भरा। इससे पहले हुई भव्य सभा में आदित्य ठाकरे ने पाचोराकरों का मार्गदर्शन किया।
अडानी को रु. १ लाख करोड़
बहनों को सिर्फ १,५००?
आदित्य ठाकरे का ‘ईडी’ सरकार से सवाल
महाविकास आघाड़ी सरकार आने के बाद लाडली बहनों को राशि बढ़ा कर देंगे। साथ ही ‘सुरक्षित बहन योजना’ भी लाएंगे। इस तरह का आश्वासन देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि अडानी को एक लाख करोड़ रुपए और महिलाओं को केवल डेढ़ हजार देते हो। फिर महिलाओं की सुरक्षा के बारे में कौन बोलेगा?
आदित्य ठाकरे ने कहा कि सांगोल में पैसों से भरा एक वाहन पकड़ा गया। चुनाव आयोग ने जलगांव में भी एक गाड़ी पकड़ी। उसमें से भी पैसे बरामद हुए। वह पाप और श्राप का पैसा है। आदित्य ठाकरे ने पूछा कि क्या उसे आप हाथ लगाएंगे? इस पर वहां मौजूद जनसमुदाय ने तेज आवाज में इनकार करते हुए ‘पचास खोके, एकदम ओके’ का नारा लगाया। इस मौके पर उन्होंने शिवसेना से गद्दारी करनेवाले ‘घाती’ गुट पर जोरदार हमला किया। साथ ही यह भी सवाल पूछा कि क्या उन्होंने ‘खोकों’ को हाथ न लगाने की एक बार भी कसम खाई। उन्होंने कहा कि जो महाराष्ट्र को बेच सकते हैं, वे आपको भी बेच सकते हैं।
राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर भी आदित्य ठाकरे ने ‘घाती’ सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी की समस्या विकट बन गई है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी सरकार ‘घाती’ सरकार की तुलना में कई गुना ज्यादा उद्योग महाराष्ट्र में लाई। आदित्य ठाकरे ने चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो ‘घाती’ सरकार के उद्योग मंत्री इस बात को सार्वजनिक करते हुए बताएं कि वे महाराष्ट्र में कितने उद्योग लाए?