मुख्यपृष्ठअपराधमुंबई में चल रहा ड्रग्स का खेल ... पुलिस ने बरामद किया...

मुंबई में चल रहा ड्रग्स का खेल … पुलिस ने बरामद किया रु. १० करोड़ का केटामाइन ड्रग्स

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई पुलिस की एक्सटॉर्शन सेल ने मुंबई में चल रहे ड्रग्स के खेल का पर्दाफाश किया है। सेल ने अंधेरी में एक कार्रवाई करते हुए ९ से १० करोड़ रुपए का केटामाइन नाम का ड्रग्स बरामद किया है। इस ड्रग्स को बरामद करने के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है ताकि ड्रग्स के सिंडिकेट का पता लगाया जा सके। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ड्रग्स तस्कर अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हैं और ड्रग्स को मुंबई सप्लाई करने आये थे। पुलिस इस मामले में इन लोगों के या इनसे जुड़े लोगों के अंतरराष्ट्रीय अंडरवर्ल्ड की जांच कर रही है। इससे पहले मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने २१ करोड़ रुपए की कीमत के १० लाख टैबलेट्स को बीते रविवार को पकड़ा था। खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) और मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-३ ने लगभग १० लाख टैबलेट से भरे ट्रामाडोल-एक्स २२५ के निर्यात खेप को रोका और जांच की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान खेप में ट्रामाडोल मिला, जो एक मादक पदार्थ है और जिसका निर्यात एनडीपीएस अधिनियम की धारा ८ (सी) के तहत प्रतिबंधित है। इन दवाओं को पकड़े जाने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे उनके कथित सिंडिकेट को लेकर पूछताछ जारी है।
असम पुलिस ने भी पकड़े थे ड्रग्स
इससे पहले असम पुलिस ने मिजोरम से लगी राज्य की सीमा के पास करीमगंज जिले में १.३ किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी, जिसके कारण ड्रग्स की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी कड़ी में जिन आरोपियों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। मुंबई पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसी तरह ड्रग्स के सिंडिकेट का पता लगाया जा सके। पुलिस की शुरुआती पूछताछ और जांच में पता चला है कि ये ड्रग्स तस्कर अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हैं और ड्रग्स को मुंबई सप्लाई करने आए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में १० करोड़ की कीमत
मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग्स माफिया के पास जो ड्रग्स मिला अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत १० करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसी के साथ मुंबई पुलिस इस मामले में इन लोगों के या इनसे जुड़े लोगों के अंतरराष्ट्रीय अंडरवर्ल्ड की जांच भी कर रही है।

अन्य समाचार