मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई में दवाइयों का गोरखधंधा! ...अमेरिकियों को ऑनलाइन दवा बेच रहे आरोपियों...

मुंबई में दवाइयों का गोरखधंधा! …अमेरिकियों को ऑनलाइन दवा बेच रहे आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

सामना संवाददाता / मुंबई
अंधेरी स्थित साकीनाका में क्राइम ब्रांच की यूनिट-१० ने छापेमारी कर अवैध तरीके से दवा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह गैर कानूनी तरीके से अमेरिकियों को ऑनलाइन दवा बेचा करता था। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना शनिवार देर रात एक बजे की बताई गई।
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह साकीनाका में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से अमरीकियों को निशाना बनाता था। गिरोह के सदस्य खुद को फार्मा कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव होने का दावा करते थे। ओरिजिनल फार्मा कंपनी के नाम सुनकर अमरीकी उनके बहकावे में आ जाते थे और उनसे सौदे के लिए तैयार हो जाते थे।
दवा बेचने का नहीं था लाइसेंस
इस गिरोह के पास दवा को बेचने के लिए कोई पर्याप्त लाइसेंस नही था। इसके अलावा जीएसटी भी नहीं था, जिसकी वजह से यह काली कमाई आपस में बांट लेते थे। ये लोग दवा कालीना के एक विक्रेता के जरिए बेचा करते थे। पुलिस ने दवा विक्रेता और गिरोह से हुई व्हॉट्सऐप पर बातचीत को सबूत का आधार बनाया है। अमेरिकी नागरिकों से बात करने के लिए ये लोग वॉइस ऑफ इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) का इस्तेमाल करते थे। पुलिस कंप्यूटर में मिले लेन-देन के डिजिटल साक्ष्य को इकट्ठा कर मामले की जांच कर रही है।

 

अन्य समाचार