मुख्यपृष्ठनए समाचारगुजरात में फिर धराया ४८० करोड़ का ड्रग्स! ... ६ पाकिस्तानी गिरफ्तार

गुजरात में फिर धराया ४८० करोड़ का ड्रग्स! … ६ पाकिस्तानी गिरफ्तार

सामना संवाददाता / अमदाबाद
गुजरात के पोरबंदर स्थित अरब सागर में एनसीबी, एटीएस और तटरक्षक बल ने संयुक्त कार्रवाई में लगभग ४८० करोड रुपए का ड्रग्स बरामद किया है। ये ड्रग्स एक नाव पर लाई जा रही थी, जिसमें ६ लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, पोरबंदर से लगभग ३५० किलोमीटर दूर अरब सागर में मौजूद पाकिस्तानी बोट में सवार सभी ६ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि सोमवार की रात को एक संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक ने खुफिया जानकारी के आधार पर लगभग ४८० करोड़ रुपए की ड्रग्स लदी हुई बोट पकड़ी। इस पाकिस्तानी बोट में ६ लोग सवार थे, जिन्हें नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है। भारतीय तट रक्षक ने एजेंसियों की विशिष्ट खुफिया इनपुट पर सोमवार ११ मार्च की रात को रणनीतिक रूप से अपने जहाजों को अरब सागर में तैनात किया था। तटरक्षक ने अपने डोर्नियर विमान को संभावित क्षेत्रों में एक संदिग्ध नाव का पता लगाने का काम सौंपा था। टीम ने नाव की पहचान कर उसमें सवार लोगों को चुनौती दी, लेकिन वे इसे नजरअंदाज करने लगे। फिर तटरक्षक जहाजों ने पीछा कर बोट को रोक लिया। पाकिस्तानी बोट की जांच-पड़ताल की गई तो उसमें ६ लोग सवार थे, जिनके पास लगभग ८० किलोग्राम नशीली दवाएं भी थीं। नाव को चालक दल सहित पकड़ लिया गया है। गौरतलब हो कि पिछले तीन सालों में एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीजी द्वारा की गई यह दसवीं गिरफ्तारी है।

अन्य समाचार