मुख्यपृष्ठनए समाचारबतख करते हैं जेल की रखवाली

बतख करते हैं जेल की रखवाली

आमतौर पर देखा जाता है कि दुनिया के किसी भी जेल में कैमरे के साथ सिक्योरिटी डॉग्स भी मौजूद होते हैं, क्योंकि कुत्तों की सुनने और सूंघने की शक्ति काफी गजब की होती है। इस वजह से उन्हें भी तैनात किया जाता है। पर क्या आपने कभी देखा है कि कुत्तों की जगह कहीं बतखों को इस काम के लिए तैनात कर दिया जाए? विश्वास तो नहीं होगाम, लेकिन यह बात सच है। ब्राजील के राज्य सैंटा कैटारीना में ये अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है। यहां की एक जेल ने कुत्तों को निगरानी के काम से हटाकर बतखों को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। इस जेल में कैमरे लगे हैं, पर इसके बावजूद यहां कुत्तों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, पर अब कुत्तों को हटाकर गीज (बतख) को रख लिया गया। ये बतख किसी भी तरह की हलचल सुनकर शोर मचाने लगती हैं, जिससे सिपाही चौकन्ने हो जाते हैं।

अन्य समाचार