सामना संवाददाता / भिवंडी
ठाणे-घोड़बंदर मार्ग बंद होने के कारण इस मार्ग के यातायात को भिवंडी-नासिक राजमार्ग के माध्यम से चिंचोटी की ओर मोड़ दिया गया है, जिसके कारण चिंचोटी-अंजुरफाटा मार्ग पर भारी यातायात जाम पैदा हो गया है। सुबह से ही ठाणे-भिवंडी हाईवे पर जाम लगने के कारण इस सड़क पर करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, छोटे वाहन चालकों के शहर की संकरी गलियों से होकर निकलने से शहर में भीषण जाम लग गया है। मनकोली, वसई रोड, ठाणे, पडघा, भिवंडी जैसी कई सड़कों पर आज भीषण जाम लग गया, जिससे नागरिकों और वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
मुंबई से अहमदाबाद-गुजरात जाने के लिए छोटे बड़े वाहनों द्वारा घोड़बंदर मार्ग का इस्तेमाल किया जाता हैं, लेकिन ठाणे-घोड़बंदर मार्ग बंद होने के कारण इन सभी वाहनों को मुंबई-नासिक राजमार्ग पर मोड़ दिया गया है। फिलहाल, इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, ऐसे में इन अतिरिक्त वाहनों के जुड़ने से शनिवार सुबह से इस सड़क पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई और जाम लग गया है। साथ ही इन वाहनों को वसई से डायवर्ट करने के लिए मनकोली-अंजुरफाटा-चिंचोटी राजमार्ग पर भेजा गया, लेकिन चिंचोटी मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से वाहनों की गति धीमी हो गई और करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। फिलहाल, भिवंडी में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इस बीच कुछ वाहनों के शहर में प्रवेश करने से यातायात बाधित हो गया। सड़क यातायात प्रशासन को किसी भी सड़क को बंद करते समय वैकल्पिक सड़कों की स्थिति को भी देखना चाहिए, साथ ही सड़क की मरम्मत भी करनी चाहिए। इस प्रकार का आरोप वाहन चालकों संबंधित विभाग पर लगाया है।