मुख्यपृष्ठनए समाचारपुरानी दुश्मनी के चलते हमला कर पैर तोड़ा

पुरानी दुश्मनी के चलते हमला कर पैर तोड़ा

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर जिले के पटहेरवा में पुरानी दुश्मनी को लेकर परसौनी निवासी गोवर्धन यादव नामक व्यक्ति को रॉड और लाठी से हमला कर पैर तोड़ दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गांव के पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोवर्धन यादव ने न्यायिक मजिस्ट्रेट काेर्ट में मुकदमा दाखिल किया। बताया कि गांव के ही दीपक सिंह के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है। दीपक सिंह मेरे पुत्र शिवबालक उर्फ शिव को बार-बार जान से मारने की धमकी देता है। 20 जून की रात करीब 8 बजे शिवबालक ट्रक चलाने फाजिलनगर जा रहा था। सुलतानपुर गांव के सामने पहले से घात लगाए बैठे दीपक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जय प्रकाश, अजय व रामजीत सिंह तथा दीपक के दो भांजे शिवबालक को गाली देते हुए रॉड और लाठी से मारने लगे। इससे उसका एक पैर टूट गया और सिर में काफी चोट लगने से वह बेहोश हो गया। कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद आरोपी भाग निकले। पुलिस की मदद से उसे सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पिता गोवर्धन यादव का आरोप है कि थाने में शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पटहेरवा पुलिस ने मेरे पुत्र सहित गांव के दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दीपक सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित 5 नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

अन्य समाचार