मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी सरकार के आशीर्वाद से जनता का करोड़ों रुपए डूबने का खतरा!...

मोदी सरकार के आशीर्वाद से जनता का करोड़ों रुपए डूबने का खतरा! -नाना पटोले

६ फरवरी को करेगी कांग्रेस आंदोलन
सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ७० साल में कमाई गई संपत्ति को एक उद्योगपति मित्र को देने का पैâसला किया है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने एसबीआई और एलआईसी के हजारों करोड़ रुपए भी अपने मित्र को दे दिए, जो देश की जनता ने मेहनत से कमाए हैं। अब डर है कि मोदी के मित्र के घोटाले की वजह से आम जनता के हजारों करोड़ रुपए डूब जाएंगे। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार खामोश है। यह बात महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कही। जनता के पैसे को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस पार्टी सोमवार ६ फरवरी को राज्यभर में एसबीआई और एलआईसी के सभी कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी, ऐसा भी पटोले ने कहा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक उद्योगपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच घनिष्ठ संबंध जग-जाहिर हैं। इसी रिश्ते की वजह से पीएम मोदी ने बिना सोचे-समझे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों में जमा जनता की गाढ़ी कमाई अपने मित्र के औद्योगिक समूह में लगा दी है। एयरपोर्ट, रेलवे, बिजली सेवा, सड़क, बंदरगाह समेत देश के तमाम अहम सरकारी उद्योग अपने मित्र उद्योगपति को दे दिए हैं। पीएम मोदी के निर्देश पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने भी जनता का पैसा मित्र उद्योगपति की जेब में डाल दिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और संवेदनहीनता की निशानी है कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा मोदी सरकार के प्रमुख मंत्री खामोश हैं। नाना पटोले ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी किसी उद्योगपति के खिलाफ नहीं है लेकिन सारे नियम-कानूनों को तोड़कर किसी उद्योगपति के लिए मैदान खोलना देश के हित में नहीं है।

 

अन्य समाचार

हे बेबो!