सामना संवाददाता/भिवंडी
भिवंडी के खोखा कंपाउंड में टोरेंट पावर की लापरवाही का खामियाजा एक व्यापारी को भुगतना पड़ा। बाइक से जाते वक्त ट्रांसफार्मर की सुरक्षा जाली में लगा गेट अचानक खुलने के कारण व्यापारी उसमे टकरा गए और गिरने से उनका हाथ टूट गया। जिसके कारण उन्हें प्लास्टर लगाना पड़ा है,जिसकी शिकायत उन्होंने महावितरण के नोडल अधिकारी से करते हुए टोरेंट पर कार्रवाई के साथ मुआवजे की भी मांग की है।
भिवंडी के न्यू कनेरी इलाके के श्रीरंगनगर में स्थित अमरदीप अपार्टमेंट में रहने वाले रामबाबू केसरवानी शुक्रवार को अपनी बाइक क्रमांक एमएच 04 एलएन 2744 को सर्विसिंग में दिए थे। जिसे लेकर देर शाम वे घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बाइक द्वारा खोखा कंपाउंड में विजय होटल के बगल से अपनी सोसायटी की तरफ टर्न हुए और कुछ ही दूर पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे कि अचानक ट्रांसफार्मर की सुरक्षा में लगा लोहे की जाली में लगा गेट लॉक न होने के कारण अचानक खुल गया, जिसमें वे टकराकर बाइक से गिर गए और बुरी तरह जख्मी होने के साथ ही उनका हाथ टूट गया, जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां उनका इलाज किए जाने के साथ हाथ में प्लास्टर लगा है। पूरी वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है। रामबाबू ने आरोप लगाया है कि उनकी दुर्घटना टोरेंट पावर के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुआ है, क्योंकि टोरेंट पावर के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर में काम करने के लिए गेट खोला, लेकिन उसे ठीक से लॉक नहीं किया, जिसके कारण उनका यह हालत हुआ है। उन्होंने महावितरण से टोरेंट पर करने की मांग करने के साथ नुकसान की भरपाई व इलाज के खर्च सहित मुआवजा देने हेतु न्याय की गुहार लगाया है।