मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा की नाकामी डॉक्टर कर रहे गुलामी! ...हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र...

मनपा की नाकामी डॉक्टर कर रहे गुलामी! …हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन

 मनपा के पास नहीं है पर्याप्त राशि
 जल्द ही वेतन के भुगतान का अनुमान
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
मुंबई मनपा के कामकाज की जिम्मेदारी जब से प्रशासक के हाथों में आई है, तभी से सभी विभागों में मनमानी शुरू है। विभागों में लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना तरीके से कामकाज चल रहा है। सबसे बुरे दौर से स्वास्थ्य विभाग गुजर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निरंकुश होकर काम कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ा हुआ है। इन स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत ढाई सौ से अधिक चिकित्सकों को बीते तीन महीनों से वेतन और प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है, जिसने यह साफ कर दिया है कि इन चिकित्सकों से केवल गुलामी कराई जा रही है। साथ ही इस वाकये ने मनपा की नाकामी की भी पोल खोलकर रख दी है। फिलहाल, मामला सार्वजनिक होने के बाद मनपा ने आनन-फानन में पैâसला लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द चिकित्सकों के वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि १७ नवंबर २०२२ को हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था। मुंबई के झोपड़पट्टी क्षेत्रों में रहनेवाले नागरिकों को पांच से दस मिनट की दूरी पर इलाज मुहैया कराने और बड़े अस्पतालों में मरीजों के बोझ को कम करने के इरादे से मनपा इस योजना को बढ़ावा दे रही है। योजना का लगातार विस्तार किया जा रहा है। शहर में अब तक १०७ स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया गया है, जिसमें कार्यरत १२० चिकित्सकों के माध्यम से अब तक पांच लाख से अधिक मरीज लाभ ले चुके हैं।
हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले डॉक्टरों को तीन महीनों से वेतन और प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बता दें कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एक चिकित्सक को प्रतिमाह करीब ७०,००० रुपए का भुगतान किया जाता है। इसके साथ ही यदि वे एक दिन में ५० से अधिक रोगियों को देखते हैं तो उन्हें प्रति रोगी ४० रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
समस्याओं से अवगत कराया गया
स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत चिकित्सकों का कहना है कि वॉर्ड अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके पास वेतन जारी करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। फिलहाल, इसे लेकर स्थानीय वॉर्ड अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया गया है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने इसे शुरुआती बाधा बताते हुए कहा कि उन्होंने सभी वॉर्ड अधिकारियों और डॉक्टरों की बैठक ली है। वॉर्ड अधिकारियों को तत्काल वेतन जारी करने का निर्देश दिया गया है। अगर अब भी देरी हो रही है तो मैं इस मामले को देखूंगा।

इसकी होती है जांच
मनपा की स्वास्थ्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने कहा कि हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त चिकित्सा जांच, दवा, मामूली चोट लगने पर प्राथमिक उपचार सहित १४७ प्रकार के रक्त परीक्षण किए जा रहे हैं। इसके अलावा एक्स-रे, सोनोग्राफी आदि परीक्षणों के लिए पैनल पर डायग्नोस्टिक केंद्रों के माध्यम से मनपा की दरों पर संबंधित चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। साथ ही पॉली क्लिनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ये स्वास्थ्य केंद्र सुबह सात बजे से दो बजे और दोपहर तीन बजे से रात ११ बजे तक शुरू हैं। इसका लाभ रात के समय काम से घर लौटने वालों को हो रहा है।

अन्य समाचार