सामना संवाददाता / उल्हासनगर
उल्हासनगर कैंप नंबर-५ में स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुके डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए उल्हासनगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोहित साल्वे के नेतृत्व में कई लोगों ने नेताजी चौक पर अनशन किया। बता दें कि उल्हासनगर-कैंप नंबर ५ के गायकवाड़ पाड़ा परिसर में एक अस्थायी डंपिंग ग्राउंड मनपा द्वारा शुरू किया गया है। इस डंपिंग ग्राउंड से आने वाली दुर्गंध के कारण नागरिकों को स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में कई बार विरोध-प्रदर्शन और शिकायतें भी की गर्इं, लेकिन मनपा प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया। इस क्षेत्र में चालिया साहेब मंदिर, ऐतिहासिक शिव मंदिर के अलावा कई धार्मिक स्थल हैं, जहां सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए हर दिन आते हैं, साथ ही इस क्षेत्र में शांति प्रकाश स्कूल भी है जिसमें सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं। इस स्कूल के छात्रों का स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी राज्य सरकार और मनपा प्रशासन द्वारा समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के उल्हासनगर जिला अध्यक्ष रोहित साल्वे के नेतृत्व में कई लोगों ने अनशन किया।