हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि स्विगी, जोमैटो और अमेजन जैसे अन्य ऐप जैसे खाद्य वितरण फूड डिलिवरी ऐप के साथ कार्यरत लगभग ७८ फीसदी गिग डिलिवरी कर्मचारी प्रति वर्ष २.५० लाख रुपए से कम कमाते हैं? विभिन्न सेवा प्रदाताओं के उद्भव और विकास के कारण डिलिवरी पेशे में भारत की गिग अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखा गया है। वैश्विक सेम-डे डिलिवरी कंपनी बोरजो (पूर्व में वीफास्ट) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में मुंबई, दिल्ली, बंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, अमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, गुड़गांव, नोएडा, लखनऊ, इंदौर, चंडीगढ़, सूरत, उदयपुर, अमृतसर, वडोदरा, ठाणे, कानपुर, भोपाल, हरिद्वार, गुवाहाटी, गाजियाबाद, फरीदाबाद, कांचीपुरम, लुधियाना और पिंपरी-चिंचवड़, रायबरेली, कल्याण, छपरा, पालघर, काशीपुर, नासिक, जालंधर, बागपत, सहारनपुर, मोहाली, नाडियाड और रोहतक जैसे टियर ३ शहरों के लगभग २,००० गिग कर्मचारियों से राय ली गई है।