मुख्यपृष्ठनए समाचारआधी रोटी खाओ...और भूखे मर जाओ! ... राहुल गांधी का मोदी सरकार...

आधी रोटी खाओ…और भूखे मर जाओ! … राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला …‘भाजपा को हराकर ही रहूंगा’

सामना संवाददाता / मुंबई
देश के बड़े उद्योमियों पर ईडी और सीबीआई के जरिए कार्रवाई करना और इलेक्टरोल बांड के जरिए उनसे पैसा लेना, जबरन वसूली का खुला रूप है, जबकि कुछ उद्यमियों को विभिन्न कार्यों के ठेके दिए गए हैं और भाजपा को इसमें इलेक्टोरल बांड का अपना हिस्सा मिला है। इन शब्दों में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला किया।
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा देश विरोधी काम कर रही है। सीबीआई और ईडी के दबाव में देश में पार्टी को तोड़ने का पाप चल रहा है। अगर इसी भ्रष्ट मार्ग से मिले पैसे से महाराष्ट्र में शिवसेना और राकांपा को तोड़े हैं, तो भी जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी का गठबंधन एकजुट होकर मजबूती से खड़ा है। राहुल गांधी ने यह भी विश्वास जताया कि आनेवाले चुनाव में हम भाजपा को जरूर हराएंगे।
दलितों, आदिवासियों और बहुजनों को दूर रखा
भिवंडी के धर्मवीर आनंद दिघे चौक पर आयोजित सभा में भारी भीड़ थी। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने देश के ९० फीसदी दलितों, आदिवासियों, बहुजन समाज और अल्पसंख्यकों को विकास से कोसों दूर रखा। देश में कई छोटे उद्योग और व्यवसाय दिवालिया हो गए हैं और भिवंडी में पॉवरलूम व्यवसाय को भी मोदी सरकार ने नजरअंदाज कर दिया है। ऐसे में लाखों मजदूरों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। किसान, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग भाजपा की तानाशाही से तंग आ चुके हैं। उन्होंने लोगों से इस तानाशाही को तोड़ने की अपील की।

तीन प्रतिशत लोगों के हाथों में न्याय प्रणाली, मीडिया, पैसा और कॉर्पोरेट
वाडा की सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने सत्ताधारियों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में न्याय व्यवस्था, मीडिया, पैसा और कॉर्पोरेट सिर्फ तीन फीसदी लोगों के हाथ में है। जीएसटी के माध्यम से आम लोगों की लूट हो रही है। लेकिन भाजपा सरकार ८८ प्रतिशत लोगों से कह रही है, पहले रोटी खाओ.. प्रभु के गुण गाओ और भूखे मर जाओ। राहुल गांधी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद हम यह तस्वीर बदल देंगे।

अन्य समाचार

नकली पुतले