मुख्यपृष्ठनए समाचारपंकजा मुंडे को ईसी का नोटिस, चुनाव खर्च में अनियमितता बरतने का...

पंकजा मुंडे को ईसी का नोटिस, चुनाव खर्च में अनियमितता बरतने का आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई 

बीड लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। उन पर चुनाव खर्च में अनियमितता बरतने का आरोप है। पंकजा मुंडे के अलावा इस सीट से राकांपा (शरदचंद पवार) के उम्मीदवार बजरंग सोनवणे को भी उनके चुनाव खर्च में कथित अनियमितताओं को लेकर नोटिस भेजा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे ने पंकजा मुंडे और उनके प्रतिद्वंद्वी बजरंग सोनवणे को नोटिस जारी किया। बीड में लोकसभा चुनाव चौथे चरण में १३ मई को हुए थे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोनवणे को २२ अप्रैल से १० मई के बीच ९.५९ लाख रुपए के खर्च को अपने चुनाव खर्च रजिस्टर में शामिल नहीं करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। वहीं पंकजा मुंडे के मामले में, २ मई से १० मई के बीच २०.९४ लाख रुपए की राशि खर्च की गई, लेकिन उनका व्यय रजिस्टर में इसका उल्लेख नहीं किया गया।
अधिकारी ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, १९५१ की धारा ७७ के अनुसार, प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने की तारीख से परिणाम की तारीख तक अपने खर्च का सही हिसाब देना चाहिए। व्यय पर्यवेक्षक, व्यय दस्तावेजों, वाउचर और रसीदों का उम्मीदवारों द्वारा उनके दैनिक व्यय रजिस्टर में रखे गए रिकॉर्ड से मिलान करते हैं।

अन्य समाचार