जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान एक महिला फैन ने स्टेडियम में ही बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के बाद स्टेडियम में लगी स्क्रीन से इस कपल को बधाई दी गई। वहीं इस मुकाबले में ही एक फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया। दरअसल, इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पैâसला किया था। ऐसे में पाकिस्तान की पारी के दौरान स्टेडियम में लगी स्क्रीन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस स्क्रीन पर खुशखबरी शेयर की गई, ‘श्री और श्रीमती रबेंग वांडरर्स स्टेडियम में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर आपको बधाई।’ वहांr, एक फैन ने मुकाबले के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया। गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को स्वीकार किया, जिसके बाद इस व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाई और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस कपल को सगाई पर बधाई भी दी और सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए।