मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिइको फ्रेंडली श्री गणेश भक्त होंगे सम्मानित

इको फ्रेंडली श्री गणेश भक्त होंगे सम्मानित

उल्हासनगर। आगामी श्री गणेश उत्सव में जो भक्त पर्यावरण प्रदूषण मुक्त उत्सव मनाएगा उसे ‘उल्हास नदी बचाव कृति समिति’ की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समिति के सक्रिय सदस्य रविंद्र लिंगायत व निकेत व्यवहारे ने बताया कि जो श्री गणेश भक्त इको फ्रेंडली मूर्ती की स्थापना करके अपने ही घर में विसर्जन करेंगे ऐसे भक्तों को पर्यावरण प्रेमी का प्रमाणपत्र देकर उसे सम्मानित किया जाएगा। ‘उल्हास नदी बचाव कृती समिति’ की तरफ से श्री गणेश भक्तों से अपील की गई है कि भक्त इस योजना को सफल बनाने में अपना योगदान अवश्य दें।

अन्य समाचार