मुख्यपृष्ठनए समाचार‘ईडी और सीबीआई भाजपा का राजनीतिक हथियार’

‘ईडी और सीबीआई भाजपा का राजनीतिक हथियार’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने जंतर-मंतर पर सामूहिक भूख हड़ताल की। इसमें दिल्ली के मंत्री, विधायक और तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान ‘आप’ नेता और मंत्री आतिशी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​बीजेपी के राजनीतिक हथियार की तरह काम कर रही हैं। इस शराब नीति घोटाले में पैसे का लेन-देन शराब कारोबारी शरत रेड्डी से लेकर भाजपा तक हुआ है। ईडी उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार करती है? ईडी और सीबीआई भाजपा का हथियार बन चुका है। सीएम केजरीवाल को ईडी ने २१ मार्च को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें १५ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बता दें, शराब घोटाला मामले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम तिहाड़ जेल में बंद हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि इस शराब नीति घोटाले में पैसे का लेन-देन शराब कारोबारी शरत रेड्डी से लेकर बीजेपी तक हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे देखकर दुख तो होता है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में देखकर मन तो परेशान होता है। हर किसी को डर तो लगता है। जब सुबह के समय किसी आप के नेता और कार्यकर्ता के घर की घंटी बजती है तो उसे लगता है कि कहीं ईडी सीबीआई तो नहीं है।

अन्य समाचार