सामना संवाददाता / रत्नागिरी
दापोली में ‘साई रिजॉर्ट’ के मालिक व उद्यमी सदानंद कदम को ‘ईडी’ ने कल तड़के गिरफ्तार कर लिया। खेड में उद्धव ठाकरे की सभा को सफल बनाने में कदम सक्रिय रूप से शामिल थे। इसीलिए कदम की गिरफ्तारी, राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताई जा रही है।
ईडी की टीम कल तड़के उद्यमी कदम के कुदोशी फार्महाउस गई और उनसे एक घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिलचस्प बात यह है कि इस गिरफ्तारी की खबर ‘ईडी’ ने नहीं, बल्कि भाजपा के किरीट सोमैया ने ट्विटर पर दी थी। लिहाजा, इस कार्रवाई के पीछे ‘राजनीतिक’ शक और बढ़ गया है। कुछ दिनों पहले कदम की खेड के एक अस्पताल में सर्जरी हुई थी। वे फार्महाउस पर आराम कर रहे थे। हालांकि, ‘ईडी’ द्वारा उनकी गिरफ्तारी के साथ ही चर्चा भी शुरू हो गई है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने ५ मार्च को यहां फायरिंग ग्राउंड में एक बड़ी भीड़ को संबोधित किया। इससे भाजपा और मिंधे समूह में खलबली मच गई। इस सभा के आयोजन में सदानंद कदम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसलिए आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। उधर, पूर्व विधायक संजय कदम ने कड़े शब्दों में इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि शिंदे गुट के कुछ नेता बदले की भावना से इस कार्रवाई को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। कदम ने यह भी कहा है कि यह कार्रवाई उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद ही की गई है।