सामना संवाददाता / शिमला
हिमाचल प्रदेश के युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की रिहाई पर खुशी जताई है। उन्होंने मनीष सिसोदिया की रिहाई पर प्रतिक्रिता दी और फिर केंद्र सरकार और ईडी पर निशाना साधा।
सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने पर हार्दिक बधाई। ईडी और सीबीई केंद्र सरकार का बंधुआ मजदूर बन कर रह गए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के एक एजेंट के बयान पर जिसने, इलेक्ट्रोरोल बॉन्ड के जरिए भाजपा को ५ करोड़ दिए थे, उनके बयान पर इन्हें गिरफ्तार किया गया था। अब सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को बिना सबूत १८ महीने जेल की सलाखों के पीछे रखना मानव अधिकार का उल्लंघन हैं, इस आधार पर उन्हें रिहा किया गया हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इनकी गलती यह थी कि इन्होंने दिल्ली के स्कूलों को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास किया, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने १७ महीने बाद जमानत दी है। ईडी ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जेल में बंद हैं।