मुख्यपृष्ठटॉप समाचार‘ईडी’ सरकार ने लाडली बहना पर डाला दबाव ... फंड लाओ नहीं...

‘ईडी’ सरकार ने लाडली बहना पर डाला दबाव … फंड लाओ नहीं तो इस्तीफा दो! …सरकार के पास लाडली बहन योजना के लिए नहीं है पैसा

-दूसरी योजनाओं की निधि मोड़ने को कहा
-महिला मुख्य सचिव सुजाता सौनिक का इंकार
-नया मुख्य सचिव लाने की होने लगी है चर्चा
सुनील ओसवाल / मुंबई
विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए ईडी सरकार ने आनन-फानन में ‘लाडली बहन योजना’ की घोषणा तो कर दी है, पर अब इसके लिए पर्याप्त फंड का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। कुछ बहनों के खाते में भले ही पैसा आ गया है, पर अभी काफी ज्यादा निधि की आवश्यकता है। ऐसे में सरकार ने राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को दूसरी योजनाओं का फंड ‘लाडली बहन’ की ओर डायवर्ट करने को कहा है। बताया जाता है कि सौनिक ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है। ऐसे में सरकार ने सौनिक पर दबाव बढ़ा दिया है कि अगर फंड की व्यवस्था नहीं होती है तो फिर वे इस्तीफा दे दें। उनकी जगह नया मुख्य सचिव लाया जाएगा।
गौरतलब है कि मंत्रालय के अधिकारियों के बीच चर्चा है कि शिंदे सरकार की ‘लाडली बहन योजना’ में फंड डायवर्ट करने से इंकार करने के बाद राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक पर इस्तीफा देने का दबाव डाला गया है। विधानसभा चुनाव से पहले उनकी जगह मुख्यमंत्री के पसंदीदा अधिकारी को बिठाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इस रिपोर्ट की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अभी तक इस मामले पर सरकार की ओर से इसका खंडन भी नहीं किया गया है। ऐसे में इस सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। राज्य सरकार के पास फंड की कमी है, ऐसे में उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इसके पहले खबर आई थी कि ‘ईडी’ सरकार ने आत्महत्या करनेवाले किसानों के परिजनों को दिए जानेवाले फंड पर भी रोक लगा दी है। इसके लिए कुछ दिनों पहले परिपत्र भी जारी किया गया था।

मुख्य सचिव को हटाना पड़ेगा भारी
सौनिक के समर्थन में सोशल मीडिया पर अभियान शुरू!

‘ईडी’ सरकार राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को हटाने की कोशिश कर रही है। इसका कारण है कि सुजाता सौनिक ने दूसरी योजना के फंड को लाडली बहन योजना में डाइवर्ट करने से इंकार कर दिया है। इस खबर के पैâलते ही सोशल मीडिया पर सुजाता सौनिक के समर्थन में अभियान शुरू हो गया है।
बता दें कि सुजाता सौनिक राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। सुजाता सौनिक के प्रति बढ़ते समर्थन के बाद बताया जा रहा है कि इस मामले में अब मुख्यमंत्री कार्यालय बैकफुट पर आ गया है। खबर के अनुसार, ‘ईडी’ सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के लिए अन्य योजनाओं से फंड निकालना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि सुजाता सौनिक पर सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न योजनाओं अर्थात बार्टी, सारथी, आरती, महिला बाल कल्याण, पोषण, राशन में एकीकृत बाल विकास आदि के बजट को कम करने का दबाव है, लेकिन चुनावी लाभ हासिल करने के लिए अन्य योजनाओं का फंड लाडली बहन की ओर डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में सौनिक अडिग हैं और उन्होंने सत्ताधारियों की बात मानने से साफ इनकार कर दिया है। इसलिए सौनिक को समय से पहले हटाने के लिए सरकार ने कोशिश शुरू कर दी है। चुनाव के दौरान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों में सौनिक की जगह एक अन्य करीबी अधिकारी को लाने की कोशिश की जा रही है। यह अधिकारी मुख्यमंत्री का करीबी बताया जा रहा है।

अन्य समाचार