• मुख्यमंत्री की सभा के लिए धमकी सत्र
• जयंत पाटील ने बोला सरकार पर हमला
सामना संवाददाता / जलगांव
मुख्यमंत्री महोदय यह क्या शुरू है? ऐसा संतप्त सवाल करते हुए राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा है कि महाराष्ट्र ने इस तरह की तानाशाही कभी नहीं देखी है। ऐसी तानाशाही करने वालों को महाराष्ट्र उनकी जगह दिखाए बिना शिवाय नहीं रहेगा, ऐसी चेतावनी राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने ट्विट करके दी है। सरकार आपके द्वार `शासन आपल्या दारी’ कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए धमकी भरा संदेश सामने आया है। इस पर जयंत पाटील ने सरकार पर जोरदार हमला किया है। सरकार आपके द्वार (शासन आपल्या दारी) इस मुहिम के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जलगांव जाने वाले थे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड़ जमा करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकारी अधिकारियों द्वारा यह फरमान जारी किया गया है कि राशनकार्ड धारकों को सभा में उपस्थित रहना अनिवार्य है, वरना राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और आगामी चार महीने तक अनाज नहीं दिए जाने का धमकी भरा संदेश भेजा गया है। जनता को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए सरकार के इस धमकी भरे संदेश पर जयंत पाटील ने जमकर हमला बोला है।