मुंबई: मीरपुर रहिमाबाद में मऊ के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता महेंद्र रामबदन यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें उनके सुपुत्र दुर्गेश यादव, एड. विजय यादव, आदर्श यादव तथा प्रपौत्र आयुष विजय यादव, वरिष्ठ सदस्य रामप्रसाद यादव, समाजसेवी लक्षिराम यादव, शिक्षाविद् स्वामीनाथ यादव, नरेंद्र यादव, अंगद यादव ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं मुंबई मुलुंड-पूर्व स्थित पामेकर सोसायटी में उनके छोटे भाई रमेश यादव, भतीजे रामप्रवेश यादव, निर्मला फाऊंडेशन के महासचिव डॉ. अमर पटेल, कार्याध्यक्ष एवं पारिवारिक मित्र ऑल इंडिया यादव महासभा के महासचिव चंद्रवीर बंशीधर यादव, वरिष्ठ समाजसेवी मंगला शुक्ला, मदनलाल मौर्य, राकेश रमाशंकर यादव, सुरेश यादव, युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष डॉ.सचिन महानंद सिंह, आशियारा कराटे चीफ दयाशंकर बबऊ पाल, चंद्रशेखर शोभनाथ यादव (कवि) सहित स्व. एड.महेंद्र यादव को चाहने वाले कई लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।