मुख्यपृष्ठसमाचारईडी की दादागीरी... पूरी `आप' पर लगाया आरोप!

ईडी की दादागीरी… पूरी `आप’ पर लगाया आरोप!

-केजरीवाल ही नहीं, पूरी आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक्शन की तैयारी में ईडी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

इन दिनों दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश यानी हिंदुस्थान में तानाशाही खुलेआम देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में आम आदमी पार्टी के नेता लगातार फंसते से जा रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ईडी हाथ धोकर `आप’ के पीछे पड़ी हुई और अब लगता है उसकी मंशा समूची `आप’ पार्टी को खत्म करने की है। यही वजह है कि एक के बाद एक पार्टी के नेताओं पर ईडी शिंकजा कसती जा रही है। इस मामले में विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा विपक्षी पार्टियों को खत्म करने पर तुुली हुई है। ऐन लोकसभा चुनाव के पहले किसी एक राजनीतिक पार्टी को इस तरह से खत्म करने की साजिश रचना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। देश ही नहीं बल्कि विदेशी मीडिया में भी भाजपा की जमकर आलोचना हो रही है। `आप पार्टी के नेताओं का आरोप है कि अगर यही आलम रहा तो एक दिन लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे। हमारे पार्टी के चार शीर्ष नेता झूठे मामलों में जेल में बंद हैं। पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि आनेवाले समय में आम आदमी पार्टी के नेताओं और विपक्षी नेताओं के घर पर छापे मारे जाएंगे। ताकत दिखाकर विपक्ष को डरा कर चुप करने की यह साजिश है।
पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने एक और विधायक के घर पर रेड की है, जिस पर पार्टी ने कई सवाल उठाए हैं। वहीं पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव पर की गई छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज सवाल खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा सरकार विपक्ष को जेल में डालना चाहती है। भारत रूस की राह पर चल रहा है।

 

अन्य समाचार