-तिरहुत स्नातक एमएलसी चुनाव का नतीजा
सामना संवाददाता / पटना
बिहार के शिक्षित लोगों ने नीतिश कुमार को रिजेक्ट कर दिया है। तिरहुत स्नातक एमएलसी चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी अभिषेक झा चौथे नंबर पर आए हैं। इसके बाद विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। राजद विधायक राकेश रोशन ने गुरुवार को कहा कि तिरहुत में जो एमएलसी चुनाव हुआ है, उसके रिजल्ट को देखकर साबित होता है कि बिहार का बुद्धिजीवी समाज मौजूदा सरकार के साथ नहीं है। शिक्षा विभाग की ओर से जिस तरह से छेड़छाड़ किया गया, खासकर टीचरों के प्रोन्नति को लेकर जो नियमावली बनायी गई। या टीचरों की जो बहाली हुई या ट्रांसफर की जो नियमावली लाई जा रही है, इन सारी चीजों से टीचरों में नाराजगी है, जिसका रिफ्लेक्शन तिरहुत में दिखा।