मुख्यपृष्ठनए समाचारशिक्षा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है ...सखी-सावित्री समिति का आंकड़ा!

शिक्षा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है …सखी-सावित्री समिति का आंकड़ा!

सामना संवाददाता / ठाणे
राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में बालक-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सखी-सावित्री समिति बनाने का निर्देश दिया था। बदलापुर घटना के बाद जिलाधिकारी शिनगारे ने यह जांचने का आदेश दिया है कि ये समितियां स्कूलों में हैं या नहीं। हालांकि, शिक्षा विभाग के पास कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं थी। समिति के सदंर्भ में जब ठाणे जिला परिषद में प्राथमिक विभाग के शिक्षा अधिकारी बालासाहेब राक्षे से पूछा गया, तो उन्होंने दावा किया कि स्कूलों में पहले भी ऐसी समितियां बनाई गई हैं। लेकिन स्कूलों में समितियों की संख्या के बारे में अधिक जानकारी देने में असमर्थ रहे। इससे जिला प्रशासन की गैरजिम्मेदाराना कार्यभार एक बार फिर सामने आ गया है।
बदले के लिए बदलापुर! सड़कों पर उतरी जनता
बदलापुर के एक नामी स्कूल में साढ़े तीन साल के दो बच्चों के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बात दें कि बदलापुर के एक नामी स्कूल में साढ़े तीन साल के दो बच्चों के साथ कुकर्म किया गया। इस संबंध में कल मंगलवार की सुबह ६:३० बजे बदलापुर पूर्व स्थित आदर्श स्कूल के बाहर अभिभावकों और नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस आंदोलन में कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुबह करीब साढ़े दस बजे इस आंदोलन को बदलापुर रेलवे स्टेशन की ओर मोड़ दिया। प्रदर्शनकारियों ने मुंबई आने वाली और मुंबई जाने वाली दोनों रेल सेवाओं को रोक दिया। जैसे ही नागरिकों की ओर से गुस्सा भरी प्रतिक्रियाएं सामने आर्इं तो प्रशासन का एक्शन दिखाई दिया।
मुख्याध्यापक निलंबित, इंस्पेक्टर का तबादला
स्कूल प्रबंधन ने मुख्याध्यापक और दो सेविकाओं को हटा दिया, इसके साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर का तत्काल तबादला कर दिया गया है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

अन्य समाचार