मुख्यपृष्ठग्लैमरअहंकार ले डूबा

अहंकार ले डूबा

अहंकार अच्छे-अच्छों के घमंड को चकनाचूर कर देता है। कुछ इस तरह का अनुभव अभिनेता से नेता बने रवि किशन को हुआ है। बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि का अपना जलवा है। बुलंद आवाज, जबरदस्त पर्सनैलिटी और अपनी सधी हुई एक्टिंग से पैंâस का भरपूर मनोरंजन रवि किशन कर चुके हैं। एक्टर ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम का अनुभव करने के बाद विकसित हुए `अहंकार’ के बारे में बात की। रवि किशन ने बताया था उन्हें फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में रोल नहीं मिल पाया था, क्योंकि उन्होंने नहाने के लिए कई लीटर दूध की मांग की थी और सोने के लिए गुलाब का बेड। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इन्हीं डिमांड के चलते उन्हें पैंâस का भरपूर मनोरंजन करनेवाली अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से निकाल दिया गया था। रवि ने बताया कि मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है। एक्टर ने आगे कहा- फिल्म ‘गॉडफॉदर’ मैंने ५०० बार देखी है और मैं देसी ब्रीड का कलाकार हूं। खैर, ये सब नाटक किया था, क्योंकि इससे माहौल बनता है। हालांकि, चर्चा में बने रहने का यह नवाबी नाटक रवि किशन को ही भारी पड़ गया और उनका अहंकार उन्हीं को ही ले डूबा।

अन्य समाचार